T20 World cup, ENG vs WI Live Streaming : देखें इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले को Online On Hotstar
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच इंग्लैंड और डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 राउंड का आज दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश होगी की वह टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करें। सुपर-12 राउंड से पहले यह दोनों टीमें वार्म अप मैच खेल चुकी है।
हालांकि वार्म अप मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड को एक तरफ जहां भारत से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं वेस्टइंजीज की टीम अफगानिस्तान से हारी थी। इस तरह अब दोनों ही खेमों की कोशिश होगी की वह एक शानदार आगाज करें।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 विश्व कप सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच कब खेला जाएगा ?
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 विश्व कप सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच, 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टी-20 विश्व कप सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच?
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टी20 विश्व कप सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।
कब शुरू होगा इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच का मुकाबला?
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 07 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद।
वेस्ट इंडीज- एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, ओबेद मैककॉय।