A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले स्टेडियम के बाहर हुआ था जमकर हंगामा, आईसीसी करेगी जांच

T20 World Cup : पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले स्टेडियम के बाहर हुआ था जमकर हंगामा, आईसीसी करेगी जांच

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की।   

T20 World Cup, Pakistan vs Afghanistan, ICC, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : AP Pakistan vs Afghanistan

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर बिना टिकट घुसे अफगान समर्थकों के दुर्व्यवहार की जांच के निर्देश दिये हैं। 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, T20 World Cup : टिम साउदी को है उम्मीद, रोमांचक होगा भारत न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ दुबई पुलिस और सुरक्षा स्टाफ ने अतिरिक्त बल तैनात करके भीड़ को तितर बितर किया और हालात को संभाला। करीब सात बजे दुबईपुलिस ने सभी दरवाजे बंद करने और किसी को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दे दिये थे ताकि स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण में रहें।’’ 

आईसीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना के दोहराव से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, Live Match Updates T20 World Cup : मुकाबले से पहले दोनों खेमों में क्या चल रहा है ?

आईसीसी ने कहा ,‘‘ आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी उन प्रशंसकों से माफी चाहते हैं जो टिकट होते हुए भी भीतर नहीं आ सके। उनसे अनुरोध है कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें।’’ 

Latest Cricket News