टी-20 विश्व कप 2021 के लिए श्रीलंका ने 15 सदस्यीय फाइनल टीम का ऐलान भी कर दिया है जो टी-20 विश्व कप के लिए यूएई और ओमान जाएगी।
उन्होंने इस टीम में चार बदलाव किए हैं। पिछले महीने पाथुम निस्संका, अकिला धनंन्जय. लाहिरू कुमारा और बिनुरा फर्नान्डो को जगह मिली थी और सात खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। वो सात खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस, नुवान प्रदीप, प्रदीव जयविक्रम, मिनोद भनुका, एशेन बंदारा, लक्षन संडाकन और रमेश मेंडिस हैं।
गौरतलब है कि प्रदीप औप मदुशनाका चोटिल थे इसलिए टीम में कुमारा और बिनुरा को शामिल किया है। वहीं, निसंका को फाइनल स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलका पर एक साल का बैन लगा है इसलिए वे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अविष्का फर्नान्डो, चरिथ असलांका, भनुका राजपकसा, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा और दुशमंथा चमीरा को रीटेन किया है। चमीरा और हसरंगा जारी आईपीएल 2021 में आरसीबी का हिस्सा हैं। वे आईपीएल के बायो बबल से बाहर निकल कर श्रीलंका टीम के साथ जुड़ गए हैं।
श्रीलंका ने हाल ही में ओमान को टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से हराया था, वे अब अपनी टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुट गए हैं। उनका अभियान 18 अक्टूबर से शुरू होगा, उनको पहला मुकाबला अबू धाबी में नामीबिया के खिलाफ खेलना है। उसके बाद वे 20 अक्टूबर को आयरलैंड और 22 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे। 23 अक्टूबर से सुपर 12 शुरू होगा।
T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले हसन अली बोले- हम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं
टी 20 विश्व कप 2021 के लिए श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो
Latest Cricket News