T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम का इस दिन होगा ऐलान, भारत के खिलाफ पहला मुकाबला
अब तक टी-20 विश्व कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।
टी-20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 6 सितंबर को अपने स्क्वॉड की घोषणा करेगा। इस बात की पुष्टि खुद पीसीबी ने रविवार को की है। बोर्ड ने जारी किए एक बयान में कहा, "आगामी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और टी-290 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉड की घोषणा सोमवार (6 सितंबर) को गद्दाफी स्टेडियम में की जाएगी।"
अब तक टी-20 विश्व कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज का मुकाबला होगा। 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा। इसका फाइनल मुराबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का राउंड 1 ग्रुप बी का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होगा। आयरलैंड्स, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और नामीबिया ग्रुप ए में हैं। 22 अक्टूबर तक राउंड 1 का मुकाबला होगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज पर जाएंगी जो 23 अक्टूबर को शुरू होगा।
23 अक्टूबर को दूसरा राउंड खेला जाएगा। ग्रुप 1 की टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा, शाम के समय दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज आपस में भिड़ेंगी।
30 अक्टूबर को इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस ग्रुप का आखिरी मैच अबु धाबी में 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच और इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह में होगा।
ग्रुप 2 में पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा। फिर पाकिस्तान शारजाह में न्यूजीलैंड का सामना 26 अक्टूबर को करेगी। अफगानिस्तान का अभियान 25 अक्टूबर को शुरू होगा, वे ग्रुप बी के विजेता के साथ मुकाबला करेंगे। वहीं, भारत का 8 नवंबर को ग्रुप ए के राउंड 1 क्वॉलीफायर के दूसरे स्थान की टीम के साथ मुकाबला होगा।
ENG v IND : रोहित ने कबूला, टेस्ट में ओपनिंग करना सबसे बड़े फैसलों में से एक था
पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा। दोनों सेमीफाइनल का रिजर्व डे है। फिर आखिरी में दुबई में 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।