T20 World Cup 2021 Final: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की क्या हैं खूबियां और कमजोरियां?
ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की नजरें आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने पर भी होंगी। कीवी टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हरा कर अपना पहला आईसीसी टाइटल जीता था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर आदि को चुना था।
क्या है इस टीम की ताकत?
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी ताकत केन विलियमसन का टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़े होना है। विलियमसन न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं और अपना काम बखूबी कर रहे हैं। वे सभी खिलाड़ियों को काफी अच्छे से मैनेज करते हैं उनसे उनका बेस्ट काम निकलवाते हैं। वो एक स्ट्रॉन्ग लीडर हैं जो शांत हैं और समझदारी के साथ फैसले लेते हैं।
टीम के पास काइल जैमीसन, ग्लेन फिलिप्स जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे फॉर्म में हैं। सबसे अच्छी बात इस टीम के बल्लेबाजी क्रम की ये है कि जितना अच्छा इनका टॉप ऑर्डर खेलता है उतना ही अच्छा मिडल ऑर्डर भी है। इस बात का सबूत मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिचेल और केनविलियमसन के अलावा जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, डेवॉन कॉनवे दे चुके हैं।
वहीं, गेंदबाजी के लिहाज से भी ये टीम बेहतरीन है। टीम के पास दो वर्ल्ड क्लास पेसर हैं जिनका नाम टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट है। टिम साउदी इस टूर्नामेंट में खतरनाक फॉर्म में हैं। उनकी इकॉनोमी 5.75 की है।
टीम में कई ऑलराउंडर्स हैं जिससे उनके पास गेंदबाजी के लिए काफी विकल्प आ जाते हैं और बल्लेबाजी भी गहरी होती है। मजे की बात ये है कि लगभग सभी खिलाड़ी धमाकेदार फॉर्म में हैं।
क्या हैं इस टीम की कमजोरियां?
सबसे बड़ी कमजोरी इस टीम की ये है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुरी खबर ये है कि वे अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में 46 रनों की पारी खेली थी। अब न्यूजीलैंड को कॉनवे का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ़ना होगा।
केन विलियमसन का फॉर्म इस टीम के लिए एक चिंता का विषय है। टीम कुल मिला कर अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए विलियमसन के फॉर्म पर नजर नहीं जा रहा है। इसके अलावा टीम का मिडल ऑर्डर भले ही अपना काम कर रहा है लेकिन टीम के पास कोई स्टार खिलाड़ी मिडल ऑर्डर में नहीं है जिस पर वे फाइनल जैसे बड़े मैच में आंख बंद कर वे फिनिश करने का भरोसा कर सकें।
ये है न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वॉड- केन विलियमसन (कप्तान), जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे, टॉड एस्टल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने* (इंजरी कवर)।