A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2021 Final: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की क्या हैं खूबियां और कमजोरियां?

T20 World Cup 2021 Final: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की क्या हैं खूबियां और कमजोरियां?

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी।

<p>T20 World Cup 2021 Final: Strengths and Weaknesses of...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup 2021 Final: Strengths and Weaknesses of Australia squad

जब से आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2021 के शेड्यूल की घोषणा की, तब से ही हर दिन इस बात पर बहस होने लगी कि क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी जीत सकेगी। इस बार ये टीम इसलिए फेवरेट्स बन रही है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान वो टीम थी जिसने सुपर 12 स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया था।

ये टीम 50 ओवर के विश्व कप के टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखती है लेकिन टी-20 विश्व कप अबतक उन्होंने नहीं जीता है। वे एक बार 2010 में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वे इंग्लैंड से हार गए थे। इस बार वे अपने देश के लिए पहली टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं गंवाना चाहेंगे।

क्या हैं ऑस्ट्रेलिया की खूबियां?

ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। इस टीम में कई टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस टीम की बल्लेबाजी क्रम की जान हैं। साथ ही इनके पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के रूप में बेहतरीन पेस अटैक है। स्पिन अटैक के लिए एडम जैंम्पा अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

वनिंदु हसरंगा के बाद एडम जैंम्पा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। टीम के पास स्टोइनिस, मैक्सवेल और वेड जैसे फिनिशर हैं।

क्या हैं इस टीम की कमजोरियां?

इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फिलहाल कप्तान एरॉन फिंच का फॉर्म है। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में वे 0 पर आउट हो गए थे, जो दुबई में खेला गया। जितने भी मैच उन्होंने खेले उनमें आधे मैचों में वे अपना काफी जल्द गंवा बैठे और वॉर्नर के साथ मिल कर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके।

दूसरी कमी इस टीम की ये है कि ये काफी ज्यादा मिचेल स्टार्क पर निर्भर है। जिस दिन मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी ज़रा भी खराब हुए, ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में आ जाता है। जैसा कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हुआ था।

T20 World Cup 2021 Final: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की क्या हैं खूबियां और कमजोरियां?

ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड- डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड,केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन, जोश इंगलिस।

Latest Cricket News