वर्ल्ड कप 2019 से ही एबी डी विलियर्स की मैदान पर वापसी की चर्चाएं चल रही है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद की जा रही थी कि डी विलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह टूर्नामेंट स्थगित हो गया। अब साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने खुलासा किया है कि डी विलियर्स का नाम इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बड़े दावेदारों की लिस्ट में शामिल था।
डी कॉक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा,''एबी डी विलियर्स इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बड़े दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे। वह निश्चित रूप से लाइन में थे। अगर वह फिट होते तो मैं उन्हें टीम में फिर से देखना पसंद करता। मुझे लगता है कि कोई भी टीम डी विलियर्स को पाकर खुश होती। जब हम उनकी वापसी के लिए जोर दे रहे थे तो इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो गया है। अब हमें देखना होगा कि टी 20 विश्व कप कब होने वाला है।''
ये भी पढ़ें - BCCI बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले डी विलियर्स खुद कह चुके हैं कि अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो कई सारी चीजें बदल जाएगी। डी विलियर्स ने हाल ही में कहा था ‘‘मैं अभी छह महीने आगे के बारे में नहीं सोच सकता। अगर टूर्नामेंट अगले साल तक स्थगित होता है तो कई चीजें बदल जाएंगी। अभी मैं खुद को उपलब्ध मानकर चल रहा हूं लेकिन मैं यह नहीं जानता हूं कि तब मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब स्वस्थ रहूंगा।’’
उन्होंने साथ ही कहा था, ‘‘मैं किसी ऐसे मोड़ पर पहुंच सकता हूं जहां मैं बाउच (कोच मार्क बाउचर) से कहूंगा कि मैं खेलने का इच्छुक था, मैं कोई भूमिका निभाना चाहता हूं लेकिन मैं खुद खेलने में सक्षम नहीं हूं। मुझे ऐसी प्रतिबद्धता और झूठी उम्मीदें बंधाने से डर लगता है।’’
उल्लेखनीय है, डी विलियर्स ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के नए 3टीसी टूर्नामेंट में 24 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपनी इस परफॉर्मेंस से उन्होंने बता दिया था कि वह अभी भी अच्छी लय में हैं।
Latest Cricket News