A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup : ब्रेट ली की इस तरकीब से कम होगा कप्तान कोहली पर से दबाव

T20 World Cup : ब्रेट ली की इस तरकीब से कम होगा कप्तान कोहली पर से दबाव

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के एल राहुल को टी20 विश्व कप में पारी का ‘स्तंभ’ बनाना चाहिये।

<p>T20 World Cup : ब्रेट ली की इस...- India TV Hindi Image Source : GETTY T20 World Cup : ब्रेट ली की इस तरकीब से कम होगा कप्तान कोहली पर से दबाव

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के एल राहुल को टी20 विश्व कप में पारी का ‘स्तंभ’ बनाना चाहिये जिससे कप्तान विराट कोहली पर से दबाव कम होगा। ली का मानना है कि 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी । भारत को 24 अक्टूबर को पहले मैच में पाकिस्तान से खेलना है। ली ने ‘फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा,‘‘ इंग्लैंड की टीम अपने अनुभव के दम पर हमेशा बड़ा खतरा होती है लेकिन मेरी नजर में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है।’’

वेंकटेश अय्यर! जिसने केकेआर की डूबती नैया को पार लगाते हुए दिखाया फाइनल का रास्ता

उन्होंने कहा,‘‘इंडियन प्रीमियर लीग के कारण भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं । इनमें तेज गेंदबाज भी है और भारत का शीर्षक्रम लाजवाब है ।’’ ली ने कहा कि विश्व कप में राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि राहुल सबसे ज्यादा रन बनायेंगे । आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा । भारत को चाहिये कि राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाये क्योंकि इससे कोहली पर से दबाव कम होगा। इससे कोहली अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे। शायद यह बतौर कप्तान कोहली का आखिरी टूर्नामेंट हो तो वह अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेगा।’’

KKR के दिनेश कार्तिक को IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार

उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के अगले स्टार साबित होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव अगला सितारा होगा। ’’ ली ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और वह भारत के लिये चुनौती हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई में 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेंगे। 

Latest Cricket News