नयी दिल्ली: कर्णवीर कौशल और गिरीश रतूड़ी मी उम्दा पारियों के दम पर उत्तराखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के रोमांचक टी20 मैच में सेना को तीन विकेट से हराया। जीत के लिये 165 रन के लक्ष्य के जवाब में कौशल ने 32 गेंद में 58 रन बनाये जबकि रतूड़ी ने आखिरी ओवरों में आक्रामक पारी खेली।
इससे पहले नकुल वर्मा के 48 और कप्तान आर एस पालीवाल के 54 रन की मदद से सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये।
अन्य मैचों में महाराष्ट्र, बड़ौदा और पुडुच्चेरी ने भी जीत के साथ आगाज किया।
महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 12 रन से हराया। वहीं बड़ौदा ने त्रिपुरा को आठ विकेट से शिकस्त दी जबकि पुडुच्चेरी ने हैदराबाद को तीन रन से हराया।
Latest Cricket News