A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : रवि बिश्नोई के 4 विकेट के बूते राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : रवि बिश्नोई के 4 विकेट के बूते राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक

रवि बिश्नोई की लेग स्पिन के बाद अंकित लाम्बा के अर्धशतक के बूते राजस्थान ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सर्विसेस को छह विकेट से हरा दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: Ravi Bishnoi 4 wicket haul, Rajasthan hat-trick- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Syed Mushtaq Ali Trophy: Ravi Bishnoi 4 wicket haul, Rajasthan hat-trick

इंदौर। रवि बिश्नोई की लेग स्पिन के बाद अंकित लाम्बा के अर्धशतक के बूते राजस्थान ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सर्विसेस को छह विकेट से हरा दिया। एमराल्ड हाई स्कूल मैदान पर खेले गए इस मैच में सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। राजस्थान ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 134 रन बना कर जीत हासिल की और अगले दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

ये भी पढ़ें - SL vs ENG 1st test, Day 2 : 2019 के बाद जो रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड ने कसा लंका पर शिकंजा

यह राजस्थान की तीन मैचों में तीसरी जीत है और वह अपने ग्रुप में 12 अंक लेकर पहले स्थान पर कायम है।

ये भी पढ़ें - बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग में छह भारतीय शीर्ष 10 में

सर्विसेस के लिए लखन सिंह ने अकेले लड़ाई लड़ी और 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बाहर

बिश्नोई ने चार विकेट लिए। राहुल चहर के हिस्से दो विकेट आए। दीपक चहर और अनिकेत चौधरी ने एक-एक सफलताएं अर्जित कीं।

राजस्थान के लिए अंकित ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40 गेंदो पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। राजेश बिश्नोई ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के मारे।

Latest Cricket News