चेन्नई| अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेघालय ने रविवार को यहां आईटीसी साइक्लस ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से हरा दिया। मेघालय की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ प्लेट ग्रुप में चौथे नंबर पर है। अरुणाचल प्रदेश को चार मैचों में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है।
आजादी के बाद डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने वॉशिंगटन सुंदर
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 84 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अखिलेश साहनी ने 41 और कामशा ने 18 रन बनाए। मिजोरम की ओर से अभय नेगी, किल्को मारक और आकाश चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। अरुणाचल से मिले 85 रनों के लक्ष्य को मेघालय ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए द्वारका रवि तेजा ने नाबाद 36, रोहित शाह ने 26 और संजय यादव ने नाबाद 18 रन बनाए।
Latest Cricket News