A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : अब्दुल समद के नाबाद अर्धशतक के दम पर J&K ने UP को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : अब्दुल समद के नाबाद अर्धशतक के दम पर J&K ने UP को हराया

उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।

Syed Mushtaq Ali Trophy: J&K defeated UP on the basis of Abdul Samad unbeaten half-century- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Syed Mushtaq Ali Trophy: J&K defeated UP on the basis of Abdul Samad unbeaten half-century

बेंगलुरु।आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने गुरुवार को यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें - थाईलैंड ओपन से सायना बाहर, महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त

उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - ओलंपियन और पैरालंपियन को अपने केंद्रों में कोच नियुक्त करेगा साइ

जम्मू कश्मीर की ओर से मुजतबा यूसुफ ने तीन और आबिद मुश्ताक तथा अब्दुल समद ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - थाइलैंड ओपन में समाप्त हुई किदांबी श्रीकांत की चुनौती, दूसरे दौर से हुए बाहर

उत्तर प्रदेश से मिले 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। समद ने 35 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। शुभम खजूरिया ने नाबाद 34 और कामरान इकबाल ने 17 रनों का योगदान दिया।

उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान को दोनों सफलता हासिल हुई।

Latest Cricket News