ऑस्ट्रेलिया टीम हर मायने और खेल के हर विभाग में एक मज़बूत टीम मानी जाती है। लेकिन आज एक ऐसा विभाग ढीला नज़र आया जिसकी वजह से वो मैच हार गई। ये थी उसकी लचर फ़ील्डिंग। मैच ऑफ़ द सिरीज़ रोहित शर्मा को आज दो जीवन दान मिले। सबसे पहले कप्तान ने स्मिथ ने स्लिर पर उनका कैच छोड़ा। उस समय रोहित 51 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद शॉन मार्श ने भी 92 के निजी स्कोर पर उनका कैच छोड़ा। रोहित ने कुल 99 रन बनाए इस मैच में। कप्तान धोनी को भी उस समय जीवनदान मिला जब वह 7 रन पर थे। नाथन ल्योन ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। धोनी ने आख़िरकार 34 रन बनाए और ऐसे समय मार्श को छक्का मारा जब भारत को जीतने के लिये 6 बॉल में 12 रन बनाने थे। बहरहाल जीत जीत होती है और सबसे बड़ी बात ये है कि इससे मनोबल बढ़ता है। कोई ताज्जुब नहीं कि इस जीत के बाद 26 जनवरी से शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ में टीम इंडिया अलग ही रंग में नज़र आए।
ये भी पढ़ें: अंतिम ओवर का रोमांच: धोनी का सिक्स, मनीष का शतक और जीत गई टीम इंडिया
Latest Cricket News