A
Hindi News खेल क्रिकेट कोलंबो टेस्ट: तो इसलिए दूसरी पारी में सफल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज!

कोलंबो टेस्ट: तो इसलिए दूसरी पारी में सफल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज!

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के खिलाफ...

Niroshan Dickwella | AP Photo- India TV Hindi Niroshan Dickwella | AP Photo

कोलंबो: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की रणनीति अपनाई जिसका दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में काफी फायदा मिला। श्रीलंका ने तीसरे दिन शनिवार को 2 विकेट पर 209 रन बना ले थे।

डिकवेला ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘पहले सत्र में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। दूसरी पारी शुरू होने से पहले हमने रणनीति बनाई थी कि स्पिन और दबाव को कैसे झेलना है। लंच ब्रेक में लंबी बैठक हुई और हमने रणनीति पर अमल किया।’ पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 183 रन पर आउट हो गई थी। डिकवेला ने कहा, ‘हम हालात का बखूबी सामना नहीं कर सके। हमें जमकर खेलना चाहिए था लेकिन हम क्रीज पर जम नहीं सके। लंच के बाद हमने पॉजिटिव खेल दिखाया और मैंने स्वाभाविक खेल दिखाया।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने 80 प्रतिशत स्वीप शॉट खेले। हमने स्वीप और रिवर्स स्वीप पर काफी मेहनत की थी। हशान तिलकरत्ने और बाकी कोचों ने इस पर खास तौर पर जोर दिया था।’ डिकवेला ने कहा, ‘विकेट से कोई दिक्कत नहीं थी। पहली पारी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरी पारी से पहले हमने बात की और रणनीति सही रही।’

Latest Cricket News