भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस के दौरान हर किसी को हैरान कर दिया था। टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने जब प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बात कही तो वह किसी को हजम नहीं हुई। कोहली ने तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव को बाहर कर रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
कप्तान कोहली के इस फैसले के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। एक फैन ने तो मिर्जापुर का फेमस डाइलॉग भी शेयर किया जिसमें मुन्ना भैया की तस्वीर के साथ लिखा है कि बहुत तकलीफ होती है जब आप योग्य हो और लोग आपकी योग्यता ना पहचाने।
देखें मीम्स
बात मैच की करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने फैन्स को निराश किया है। केएल राहुल शून्य, रोहित शर्मा 15 तो पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन 4 रन बनाकर पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे।
पावरप्ले में भारत की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई। टीम ने पहले 6 ओवर ने 24 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, इस दौरान बल्लेबाजों ने कुल 21 डॉट गेंदें खेली।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (C), ऋषभ पंत (W), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (C), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
Latest Cricket News