A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के इस राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं सुरेश रैना, डीजीपी को लिखा पत्र

भारत के इस राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं सुरेश रैना, डीजीपी को लिखा पत्र

रैना ने लिखा, "मैंने 15 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है और इसलिए मैं अपने अनुभव और योग्यता अगली पीढ़ी को देना चाहता हूं।"  

Suresh Raina writes to Jammu and Kashmir DGP about promoting cricket- India TV Hindi Image Source : PTI Suresh Raina writes to Jammu and Kashmir DGP about promoting cricket

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना जम्मू एवं कश्मीर में वंचित बच्चों को सीखने का मौका देकर वहां क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं। रैना ने जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह खेल को कुछ वापस देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - संदेश झिंगन खेल से प्रभावित हैं कप्तान सुनील छेत्री, किया जमकर तारीफ

उन्होंने लिखा, "मैंने 15 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है और इसलिए मैं अपने अनुभव और योग्यता अगली पीढ़ी को देना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के साथ दिसंबर 2020 में एक टेस्ट मैच खेल सकता है अफगानिस्तान

 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में स्कूल और कॉलेज में खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केंद्र शासित राज्य में ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुनना है और उनको ट्रेनिंग देना है।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करने के बाद जेम्स एंडरसन ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में छलांग

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मेरी मंशा इस हिस्से के अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों से प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को तलाशने की है। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि यह एक प्रक्रिया है जो लोगों के समूह को पेशेवर रवैये, अनुशासन, फिट रहने और शारीरिक तथा मानसिक तौर पर स्वास्थ रख एक आकार दे सकती हैं और उन्हें सुधार सकती है।

ये भी पढ़ें - उलटफेर का शिकार होकर सेरेना वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से हुई बाहर

पिछले शनिवार को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने रैना को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए आमंत्रित किया था।

Latest Cricket News