नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना शुक्रवार को अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ दिल्ली के शादी के बंधन में बंध गए। शादी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे तो वहीं कई राजनीतिक हस्तियां और फिल्मी सितारों ने भी रैना की शादी में शामिल हुए। शादी में टीम इंडिया के नए और पुराने खिलाड़ीयों ने रैना की शादी में शिरकत की।
रैना की हमसफर प्रियंका गुलाबी रंग के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही थी, रैना ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी। दूल्हा बने रैना ने सिर पर पगड़ी भी पहनी थी। रैना ने पहले प्रियंका को अंगूठी पहनाई उसके बाद उनके गले में माला डाली फिर एक-एक करके शादी की सभी रस्मों को निभाया।
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने खास दोस्त की शादी में पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे। धोनी ने शेरवानी तो साक्षी पिंक कलर का सूट पहना था। रैना के अजीज दोस्त विराट कोहली भी इस शादी में मौजूद रहे, साथ ही सहवाग और इशांत शर्मा ने भी शादी में शिरकत की।
क्रिकेट खिलाड़ियों में मोहित शर्मा, इरफान पठान, शिखर धवन, और मोहम्मद कैफ भी बाराती के रूप में शामिल हुए। पहलवान सुशील कुमार भी खास अंदाज में रैना की शादी में शरीक हुए। कोच दीपक शर्मा अपने सबसे खास शिष्य और उनकी हमसफर प्रियंका को आशीर्वाद देने पहुंचे।
रैना की आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी भी उनकी शादी में गवाह बने, ड्वेन ब्रैवो, माइकल हसी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग खास तौर से इस समारोह में शामिल हुए। साथ ही आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, सुनील गावस्कर, कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण, रवि शास्त्री, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविण, भी शादी में पहुंचे।
रैना की शादी में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव खासतौर से लखनऊ से दिल्ली आए। बीजेपी सासंद सत्यपाल सिंह और जगदम्बिका पाल समेत कई हस्तियों ने इस शादी में शिरकत की।
बॉलीवुड के सितारे भी रैना की जिंदगी की इस नई पारी के गवाह बने, इनमें अर्जुन रामपाल, अनुपम खेर, जुल्फी और हीरोईन ज़रीन खान शामिल थीं।
Latest Cricket News