सुरेश रैना ने पीएम मोदी की तारीफ का आभार किया व्यक्त, बोले - 'जय हिन्द'
प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने भी धोनी और उसके बाद रैना को भी उनके सन्यास पर एक शुभकामनाओं से भरा पत्र भेजा था।
महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके सबसे अच्छे दोस्त माने जाने वाले सुरेश रैना ने भी हाल ही में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अचानक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिये धोनी के साथ रैना को भी बधाई संदेश दिए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने भी धोनी और उसके बाद रैना को भी उनके सन्यास पर एक शुभकामनाओं से भरा पत्र भेजा था। जिसमें रैना के बारे में काफी कुछ लिखा है। जिसके बाद रैना ने पीएम मोदी का आभार सोशल मीडिया में ट्वीट के जरिए व्यक्त किया है।
रैना ने ट्वीटर पर लिखा, "जब हम हम राष्ट्र के लिए खेलते हैं, अपना खून और पसीना देते हैं। इसके बदले देश के लोगों द्वारा और यहां तक कि देश के पीएम द्वारा प्यार किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। प्रशंसा और शुभकामनाओं के शब्दों के लिए शुक्रिया! पीएम नरेंद्र मोदी जी। मैं इसे कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। जय हिंद!"
गौरतलब है रैना को वनडे टीम इंडिया में मध्यक्रम का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। जबकि इतना ही नहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक जरुर है। इस तरह का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वो भारत के ख़ास बल्लेबाज थे।
बता दें कि रैना और धोनी को भारतीय क्रिकेट में जय और वीरू की जोड़ी भी कहा जाता है। उन्होंने कहा था कि मुझे पता है धोनी चेन्नई में संन्यास लेंने आ रहे हैं तो मैंने भी खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया था। इसलिए जैसे वहाँ (चेन्नई) पहुंचे हमने 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा की और उसके बाद गले मिलकर दोनों खूब रोए। अब ये दोनों की जोड़ी आईपीएल में देखने को मिलेगी जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से युएई में हो रही है। जबकि फ़ाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें लगभग दुबई पहुँच चुकी हैं।