जानिए कितने साल बाद टीम में वापस लौट रहे हैं भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना?
सुरेश रैना अपनी वापसी को लेकर बेहद इमोश्नल दिखाई दे रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सुरेश रैना की वापसी हो गई है। पहले टी20 में रैना का खेलना तय है। ऐसे में अगर रैना पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वो 1 साल के बाद भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। रैना ने भारत के लिए कोई भी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 के रूप में 1 फरवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से रैना भारतीय टीम से बाहर हो गए और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
लेकिन अब वो ठीक एक साल के बाद फिर से टी20 क्रिकेट के जरिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। रैना का इरादा इस बार टी20 में शानदार खेल दिखा कर वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करने का होगा। रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे 25 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसे में साफ है कि रैना इतने साल से बाहर रहने के बाद इस मौके को जाया नहीं जाने देंगे और शानदार प्रदर्शन कर गजब की वापसी करेंगे।
रैना लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो पहली बार भारती की जर्सी पहन रहे हैं। रैना ने कहा, 'वापसी करने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पहली बार भारत की जर्सी पहन रहा हूं। मैं इस जर्सी को पहनने के लिए तरस गया था और अब मुझे फिर से ये मौका मिला है।' रैना ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। रैना ने कहा, 'कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है। टीम तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल रही है और कोहली टीम के सामने उदाहरण पेश कर रहे हैं।'