टीम इंडिया में वापसी के लिए सुरेश रैना ने भरी 'हुंकार', लगातार तीसरे मैच में खेली ताबड़तोड़ पारी
सुरेश रैना ने अब टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोक दिया है।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना का बल्ला आईपीएल से पहले जमकर आग उगल रहा है। लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण रैना को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब जब आईपीएल में कुछ महीनों का ही समय बाकी रह गया है तो ऐसे में रैना अपने रंग में लौट आए हैं। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में रैना का जलवा बरकरार है और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस तरह से रैना ने अब टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोक दिया है। रैना ने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में 47 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।
रैना ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। यही नहीं रैना की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यूपी ने बड़ौदा को 7 विकेट से हरा दिया। रैना की टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य था। जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूपी की तरफ से उमंग शर्मा ने 47 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
रैना ने ठोका टीम में वापसी का दावा: रैना अब बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में आखिरी तीन मैच में उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं। रैना ने इस टूर्नामेंट के आखिरी तीनों मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। रैना ने बंगाल के खिलाफ (126*), तमिलनाडू के खिलाफ (61) और बड़ौदा के खिलाफ (56) रनों की पारी खेली। साफ है अगर रैना लगातार इसी तरह से रन बनाना जारी रखते हैं, तो फिर उन्हें ज्यादा दिनों तक टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता।