A
Hindi News खेल क्रिकेट उपकप्तान बनने के बाद भी नहीं चला सुरेश रैना का बल्ला, रनों के लिए तरसे

उपकप्तान बनने के बाद भी नहीं चला सुरेश रैना का बल्ला, रनों के लिए तरसे

मैदान के बाहर रैना के दिन अच्छे चल रहे हैं लेकिन मैदान के अंदर रैना का हाल बुरा है।

सुरेश रैना- India TV Hindi सुरेश रैना

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना के लिए हाल ही में 2 अच्छी खबर आई थीं। पहली ये कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 11 करोड़ में रीटेन किया और दूसरी ये कि टीम ने उन्हें उपकप्तान भी बना दिया। साफ है कि मैदान के बाहर रैना के दिन अच्छे चल रहे हैं लेकिन मैदान के अंदर रैना का हाल बुरा है। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में रैना उत्तर प्रदेश की तरफ से कप्तानी कर रहे हैं और उनका मैच विदर्भ की टीम से चल रहा था। हर किसी को उम्मीद थी कि आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद रैना टी20 टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

फिर फ्लॉप हुए रैना: रैना विदर्भ के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया। आमतौर पर तेजी से बल्लेबाजी करने वाले रैना ने इन गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बनाए। रैना को कर्ण शर्मा ने जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। 

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब रैना टी20 मैच में फ्लॉप हुए हों। इससे पहले खेले गए 4 मैचों में रैना के बल्ले से सिर्फ 42 रन ही निकले हैं और उनका औसत महज 10.5 का है। साफ है 11 करोड़ में रीटेन होने वाले रैना का औसत भी 11 का नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रैना आने वाले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि रैना के इस तरह के प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी तो नहीं होने वाली।

Latest Cricket News