आज सुरेश रैना अपने सबसे अच्छे दोस्त एम एस धोनी को छोड़ देंगे पीछे!
सुरेश रैना अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के पास एम एस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। रैना के पास आज टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर का बल्लेबाज बनने का मौका होगा। अभी रैना के अंतरराष्ट्रीय टी20 में (1,397) रन हैं और वो धोनी से 48 रन पीछे हैं।
अगर रैना इस टी20 मैच में 48 रन और बना लेते हैं तो वो धोनी को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। अभी एम एस धोनी, रोहित शर्मा (1,679) और विराट कोहली (1,983) हैं। इसके अलावा रैना 1,500 रन से 103 रन पीछे हैं। साफ है कि अगर रैना आज चल निकलते हैं तो इससे भारतीय टीम को तो फायदा होगा ही इसके अलावा वो भी कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ रैना का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था और वो सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस मैच में रैना के ऊपर काफी कुछ टिका होगा। क्योंकि हाल ही में टीम में वापसी करने वाले रैना ने अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं की है। निदाहास ट्रॉफी में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होना है। भारत पहला मैच हार चुका है और इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है।