A
Hindi News खेल क्रिकेट YO-YO टेस्ट में फ़ेल हुए सुरेश रैना ने BCCI, रवि शास्त्री को लेकर दिया बड़ा बयान

YO-YO टेस्ट में फ़ेल हुए सुरेश रैना ने BCCI, रवि शास्त्री को लेकर दिया बड़ा बयान

सुरेश रैना ने एक बड़ा सनसनीख़ेज़ बयान दे डाला है. रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा, ''इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिये।''

Suresh Raina- India TV Hindi Suresh Raina

मुंबई: टीम इंडिया के कभी अभिन्न अंग रहे लेकिन आज टीम में दाख़िल होने के लिए संघर्ष कर रहे सुरेश रैना ने एक बड़ा सनसनीख़ेज़ बयान दे डाला है. रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा, ''इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिये।''

आपको बता दें कि सुरेश रैना यो-यो टेस्ट में फ़ेल हो गए थे इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे और टी-20 सिरीज़ में नहीं रखा गया. उनके साथ-साथ युवराज सिंह भी इस टेस्ट में फ़ेल हो गए थे. टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री से इनके भविष्य के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनके लिए दरवाज़े बंद नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें उनकी फ़िटनेस साबित करनी पड़ेगी. 

बात जब उभरते स्पिनर कुलदीप यादव की हुई तो रैना ने यादव की तारीफ करते हुये उनके प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को दे दिया. उनका कहना है कि ''कुलदीप बहुत अच्छा कर रहा है और इसका श्रेय अनिल भाई कुंबले को जाता है। उन्होंने कुलदीप के साथ काफी मेहनत की। मैं कुलदीप से आईपीएल के समय बात कर रहा था और वह हमेशा कुंबले को मैसेज भेजता था। कुंबले ने उस पर काफी मेहनत की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से भी काफी कुछ सीखा है। वह ऐसे खिलाड़ी है जो गेंदबाजी विभाग में काफी बदलाव करेंगे।''

ये सही है कि कुलदीप यादव को इसी साल धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में मौक़ा मिला था और तब टीम के कोच अनिल कुंबले थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद कुंबले ने कोट पद अचानक छोड़ दिया था और उनकी जगह रवि शास्त्री को चयन समिति ने चुना था. शास्त्री के कोच बनने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई थी जहां कुलदीप ने एक टेस्ट मैच, दो वनडे और एक टी-20 में कुल 10 विकेट लिए थे.

दिलचस्प बात ये है कि भले ही कुंबले ने कुलदीप को पहला मौक़ा दिया था लेकिन रवि शास्ती ने भी कुलदीप का भरपूर उपयोग किया और मौक़े दिए. शास्त्री के रहते ही कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत के लिये हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने लेकिन रैना ने अपने बयान में कहीं भी शास्त्री का ज़िक्र नहीं किया.   

रैना ने कहा कि वह टीम में वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ​रैना आज यहां गोवा रिवर मैराथन का लोगो लान्च कर रहे थे. यह मैराथन 10 दिसंबर को होगी। 

Latest Cricket News