इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने में जब कुछ ही हफ्ते शेष हैं, तब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं और इसी के साथ फ्रेंचाइजी के इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई।
इसके कुछ देर बाद ही चेन्नई के फैंस को उस समय दोहरा झटका तब लगा जब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने लीग के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया। इस खबर से न केवल फैंस बल्कि चेन्नई के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान हुए।
सुरेश रैना के यूएई में होने वाले आईपीएल से बाहर होने पर शेन वॉटसन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश शेयर करते हुए कहा है कि वो रैना को काफी मिस करेंगे।
शेन वॉटसन ने कहा, "मैं आज सुबह जागा तो पता चला कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस जा रहे हैं। सुरेश के जाने से मुझे काफी धक्का लगा है। मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। आप सीएसके में काफी मिस किए जाने वाले हैं।"
ENG v PAK : टॉम बेंटन के अर्धशतक पर फिरा पानी, बारिश में धुला पहला T20I मैच
शेन वॉटसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कह, "आप शुरू से ही यहां हैं। आप टीम का दिल हैं और आप आईपीएल टूर्नामेंट से भी चूक गए हैं। आप आईपीएल के स्टार हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आपकी भलाई है और मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे।”
गौरतलब है कि क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ पर लुटेरों ने पंजाब के पठानकोट जिले में जानलेवा हमला किया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल उनके 58 साल के फूफा की शनिवार को मौत हो गई और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है। यही वजह है कि रैना ने IPL 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद भारत लौटने का फैसला किया।
Latest Cricket News