टी20 मैच में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस XI को हराया
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन XI ने शानदार प्रदर्शन कर मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
चीफ जस्टिस XI और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की टीम ने जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट के जज रंजन गोगोई, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विकास सिंह, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी विक्रांत यादव और डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा मौजूद थे।
इस मैच में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन XI ने शानदार प्रदर्शन कर मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। लॉयर्स की टीम के कप्तान वाय दास ने जजों की टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जजों की टीम की कमान मदन बी लोकुर लंभाल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन XI की टीम ने सधी हुई गेंदबाजी की और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 155 रनों पर रोक दिया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन XI की तरफ से राकेश खन्ना ने (3) और कर्नल बाला ने (2) विकेट हासिल किए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की टीम की तरफ से जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस राजीव शाकधेर ने 30-30 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन XI की तरफ से कप्तान वाय दास ने गजब की बल्लेबाजी की और 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 16 ओवरों में ही जीत दिला दी। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की टीम की तरफ से जस्टिस नवीन चावला ने (3) और जस्टिस राजीव शाडेकर ने (2) बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।