A
Hindi News खेल क्रिकेट 'ब्लैक लाइव्स मैटर' को समर्थन काफी मायने रखता है - जेसन होल्डर

'ब्लैक लाइव्स मैटर' को समर्थन काफी मायने रखता है - जेसन होल्डर

होल्डर ने कहा,‘‘मैं कल सोशल मीडिया पर देख रहा था और मैंने देखा कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने वही तस्वीर डाली थी। हर कोई घुटने के बल बैठा था और इससे पता चलता है कि क्रिकेट जगत वास्तव में एकजुट है। 

Support for 'Black Lives Matter' matters a lot - Jason Holder- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Support for 'Black Lives Matter' matters a lot - Jason Holder

साउथम्पटन। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पहले टेस्ट मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) अभियान के प्रति समर्थन जताना काफी मायने रखता है और माइकल होल्डिंग का नस्लवाद पर दमदार भाषण ने उन्हें उद्वेलित कर दिया था। दोनों टीमों ने बुधवार को मैच शुरू होने से पहले 30 सेकेंड तक एक घुटने के बल बैठकर बीएलएम अभियान के प्रति अपना समर्थन दिखाया। 

होल्डर ने गुरुवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा,‘‘मेरे लिये दुनिया का यही मतलब है। हर किसी का समर्थन मिल रहा है। प्रत्येक इस मौके को समझ रहा है। ऐसे में दोनों टीमों का एक साथ समर्थन करने से वास्तव में बहुत अच्छा संदेश गया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं कल सोशल मीडिया पर देख रहा था और मैंने देखा कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने वही तस्वीर डाली थी। हर कोई घुटने के बल बैठा था और इससे पता चलता है कि क्रिकेट जगत वास्तव में एकजुट है। लेकिन मुझे लगता है कि हम और करीब आ सकते हैं। हम क्रिकेट के लिये काफी कुछ कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - शाहिद अफरीदी ने याद किया 2014 एशिया कप, जब पाकिस्तान ने भारत को किया था टूर्नामेंट से बाहर

होल्डर ने मैच के दूसरे दिन आगे बढ़कर नेतृत्व किया तथा 42 रन देकर छह विकेट लिये जिससे उनकी टीम बेहतर स्थिति में पहुंच गयी। बुधवार को खेल शुरू होने से पहले होल्डिंग का नस्लवाद पर दमदार भाषण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा और पूरे क्रिकेट जगत ने इसकी सराहना की।

वेस्टइंडीज के दिग्गज ने कहा था कि नस्लवाद तक तक नहीं थमेगा जब तक कि हर किसी को इस विषय पर शिक्षित नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अश्वेतों की उपलब्धियों को जानबूझकर शिक्षा प्रणाली से हटा दिया गया। 

होल्डर ने कहा,‘‘मैंने कल माइकी (होल्डिंग) का इंटरव्यू देखा और ईमानदारी से कहूं तो उसे मैं महसूस कर रहा था। यह बेहद दमदार भाषण था। उसने सही जगह पर चोट की।’’ 

होल्डिंग भी होल्डर का इंटरव्यू सुन रहे थे और उन्होंने कहा,‘‘जेसन आपको मेरा आभार व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि आपको मशाल अपने हाथ में लेकर उसके साथ तेजी से आगे बढ़ना है।’’

Latest Cricket News