भारत और उनके सलामी बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक काफी अच्छा रहा है। पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया, लेकिन वह भारत की जीत की संभावनाएं ज्यादा थी क्योंकि आखिरी दिन टीम इंडिया को 157 रन की जरूर थी, वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने मेजबानों को 151 रन से मात देकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों ने ही टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए शानदार रन बनाए। राहुल ने लॉर्ड्स में शतक पूरा किया मगर रोहित यह उपलब्धि हासिल करने से चूक गए। अब भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं और कहा है कि लॉर्ड्स में शतक बनाना सबकुछ नहीं है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक शो पर लिटिल मास्टर ने कहा "एक पांच दिन के टेस्ट मैच में किसी को भी आइडिया नहीं होता है कि पहले दिन पिच कैसा बर्ताव करेगी। गेंद बाउंस करेगी या फिर मौसम की वजह से पिच में नमी है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इसके लिए आपको थोड़ा समय चाहिए होता है और इसी तरह की एडजस्टमेंट रोहित शर्मा ने पहली पारी में दिखाई। उन्होंने काफी शानदार तरीके से इस काम को किया- किस तरह का शॉट खेलना है और किस तरह का नहीं। आप देखिए उन्होंने कितनी गेंदों को छोड़ा, जिसमें से कुछ ऑफ स्टंप के एकदम पास थी। यह एडजस्टमेंट दिमागी होती है और इसमें रोहित निपुण हैं।"
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा अभी 152 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है। रोहित इस सीरीज में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। रोहित ने अभी तक खेली चार पारियों में 36,12,83 और 21 रन बनाए हैं।
गावस्कर ने आगे कहा "और इसी से आपको एक खिलाड़ी से उम्मीद मिलती है। अगर आपके पास एक प्लेयर है जो गारंटी के साथ 80 रन बनाने वाला है, तो वह पांच मैचों की सीरीज में 400 से 500 रन बनाएगा। और एक कप्तान को क्या चाहिए। हां, वह शतक ना पूरा करने की वजह से निराश होंगे, लेकिन लॉर्ड्स में सेंचुरी बनाना ही सबकुछ नहीं होता है।"
इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाना है। रोहित और उनके साथी केएल राहुल से तीसरे टेस्ट में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
Latest Cricket News