A
Hindi News खेल क्रिकेट सुनील गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की

सुनील गावस्कर ने पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की

गावस्कर ने कहा,‘‘ये तीनों उन क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने आज की शानदार महिला क्रिकेटरों के लिए रास्ता तैयार किया है और फाउंडेशन से उनके प्रयासों को मान्यता मिलता देखना मेंरे लिए खुशी की बात है।’’   

Sunil Gavaskar praised the Cricketers Foundation for helping former players- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar praised the Cricketers Foundation for helping former players

मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेटरों की मदद करने के लिए शहर के क्रिकेटर्स फाउंडेशन की सराहना की। क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने 10 नवंबर को सुरेखा भंडारे, संध्या रेलेकर और और अपर्णा कांबली को सम्मानित करने का फैसला किया। 

सुरेखा ने 127 जबकि संध्या ने 139 और अपर्णा ने 79 प्रथम श्रेणी के मैच खेले है। इन तीनों को 50,000 से 75,000 हजार रूपये के बीच का सहयोग राशि भी दी गयी। 

ये भी पढ़ें - दो पूर्व अंपायरों ने ईसीबी में संस्थागत नस्लवाद होने का आरोप लगाया

क्रिकेटर्स फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में गावस्कर ने कहा,‘‘ये तीनों उन क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने आज की शानदार महिला क्रिकेटरों के लिए रास्ता तैयार किया है और फाउंडेशन से उनके प्रयासों को मान्यता मिलता देखना मेंरे लिए खुशी की बात है।’’ 

इन तीनों क्रिकेटरों ने भी इस मदद के लिए आभार जताया। 

Latest Cricket News