भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। टीम इंडिया को 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप यानी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन में खेलना है, वहीं इसके बाद उन्हें मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी होगी। इंग्लैंड के इस लंबे दौरे पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि युवा ऋषभ पंत गेम चेंजिंग इनिंग खेलेंगे।
गावस्कर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा "जैसा कि हमने ऑस्ट्रेलिया में देखा था ऋषभ पंत अब शॉट चयन में और भी बेहतर हो गए हैं। उनकी बल्लेबाजी टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर या तेज गेंदबाज के साथ जाने की अनुमति देती है। गर्मियों में उनसे कुछ खेल-बदलती पारी की अपेक्षा है।"
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने भारत का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई थी। गाबा टेस्ट में पंत भले ही शतक पूरा नहीं कर सके थे, लेकिन 97 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टीम को सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वह लाजवाब फॉर्म में दिखे थे।
सुनील गावस्कर का मानना है कि साउथम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को उतारा जा सकता है क्योंकि पिच धीरे धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी।
उन्होंने कहा ‘‘साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं।’’
पूर्व कप्तान ने आगे कहा ‘‘अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली श्रृंखला में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा।’’
Latest Cricket News