A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए सुनील गावस्कर, कहा शमी दिलाते हैं मार्शल की याद

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए सुनील गावस्कर, कहा शमी दिलाते हैं मार्शल की याद

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं।

mohammed shami, sunil gavaskar, india vs west indies 2019- India TV Hindi Image Source : BCCI Sunil Gavaskar convinced Mohammed Shami's bowling, says Shami reminds of Marshall

कटक। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं। वेस्टइंडीज के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मार्शल के साथ तुलना से निश्चित तौर पर भारत के इस सीनियर तेज गेंदबाज का मनोबल बढ़ेगा जिसने पूरे सत्र के दौरान अपनी तेजी, स्विंग और उछाल से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया।

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि शमी 2019 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और गावस्कर भी इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। गावस्कर से जब यह पूछा गया कि उनका पसंदीदा भारतीय तेज गेंदबाज कौन है तो उन्होंने शमी का नाम लिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कमेंटरी करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘‘वह मुझे मैलकम मार्शल की याद दिलाता है जिनके बारे में सोचकर मैं अब भी गहरी नींद से उठ जाता हूं।’’ 

गावस्कर ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को दिया। शमी के कौशल से प्रभावित पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इससे पहले इस तेज गेंदबाज की तुलना तेंदुए से की थी। 

गावस्कर ने कहा था, ‘‘जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़कर आता है, स्पाइडर कैम जब इसकी तस्वीर लेता है तो यह देखना शानदार होता है। ऐसा लगता है कि तेंदुआ शिकार के लिए जा रहा है।’’

Latest Cricket News