संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड 2-0 से हार गई। लेकिन इंग्लैंड के फ़ास्ट बॉलर को शक़ है कि टॉस में इस्तेमाल किए गये सिक्के में ही कुछ गड़बड़ थी जिसकी वजह से वे हारे।
सीरीज़ में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टैअर कुक तीनों टेस्ट में टॉस हार गए थे और पाकिस्तान ने तीनों बार पहले बैटिंग की जिससे उसे उन कंडीशन्स में फ़ायदा मिला।
29 साल के ब्रॉड ने कहा कि ICC को टॉस की बजाय मेहमान टीम को बैटिंग या फ़ील्डिंग करने का विकल्प देने के बारे में सोचना चाहिये।
ब्रॉड ने कहा: 'मिसबाह ने नौ में से आठ बार टॉस जीता जो कमाल की बात है, मैंने तो जाकर सिक्के की भी जांच की।”
तीसरे टेस्ट में तो कुक ने टॉस के पहले बॉलर्स से पूछा था कि वो हेड मांगे या टेल क्योंकि मैंने दो बार हेड मांगा लेकिन टेल आया?'
ब्रॉड ने कहा कि कुक बता रहे थे कि उनके टॉस हारने पर मिसबाह यूं हंस रहे थे मानों उन्हें यक़ीन ही न हो रहा हो कि वो तीन बार टॉस जीत रहे हैं।
Latest Cricket News