A
Hindi News खेल क्रिकेट डु प्लेसिस के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने पर स्टूअर्ट ब्रॉड पर लगा जुर्माना

डु प्लेसिस के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने पर स्टूअर्ट ब्रॉड पर लगा जुर्माना

ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है।’’  

Stuart Broad- India TV Hindi Image Source : AP Stuart Broad fined for using 'abusive language' against du Plessis

जोहानिसबर्ग। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच अधिकारियों ने ब्रॉड पर आरोप लगाया था कि वह सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के करीब पहुंच गये और उनके खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया।

ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है।’’

इस जुर्माने के साथ ब्रॉड के नाम एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया। पिछले 24 महीने में उनके साथ यह दूसरी बार हुआ है। 

इंग्लैंड ने दोनों देशों के बीच खेले गये चार मैचों की श्रृंखला को 3-1 से जीता। इस सीरीज के दौरान कागिसो रबाडा, जोस बटलर, वर्नोन फिलैंडर और बेन स्टोक्स पर आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए सजा दी गयी। 

Latest Cricket News