पांच मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर है। टी-20 सीरीज का पहला मैच वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने पांचवें वनडे में जीत हासिल कर 16 साल का जीत का सूखा खत्म किया था।
न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सिर्फ चौथे मैच में ही वह अच्छा खेल पाई और बाकी के सारे मैचों में भारत के बेहतरीन संतुलित प्रदर्शन के कारण हार को विवश हो गई।
यहां जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी-
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच का ऑनलाइन कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच का आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News