A
Hindi News खेल क्रिकेट कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी-20 वर्ल्ड कप, ग्रुप बी पांचवां मैच ऑनलाइन और लाइव टेलीकास्ट

कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी-20 वर्ल्ड कप, ग्रुप बी पांचवां मैच ऑनलाइन और लाइव टेलीकास्ट

Stream Live Cricket, ICC Women’s World Cup T20, 5th Match, India vs Pakistan: देखें भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी-20 वर्ल्ड कप, ग्रुप बी पांचवां मैच ऑनलाइन हॉटस्टार पर और लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर

Indian Women's Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI Indian Women's Cricket Team to face Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान महिला टी-20 वर्ल्ड कप, लाइव क्रिकेट स्कोर:

लाइव क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन, महिला टी-20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम पाकिस्तान: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार आगाज किया है और अब टीम इंडिया की अगली चुनौती पाकिस्तान से है। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की स्थिति पहले मैच के बाद एक दम उल्टी नजर आ रही है। भारतीय टीम जहां अपना पहला मैच जीत चुकी है। तो वहीं, पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में जब दोनों देश आमने-सामने होंगे तो दोनों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार के अलावा कहां और कैसे देख सकते हैं। 

टी20 विश्व कप में कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 11 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबला?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप में कितने बजे शुरू होगा भारत और पाकिस्तान मैच?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

टी20 विश्व में भारत और पाकिस्तान का मैच टीवी पर इन चैनलों पर देख सकते हैं-

भारत- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी, डीडी नेशनल, डीडी स्पोर्ट्स।

पाकिस्तान- पीटीवी स्पोर्ट्स

बांग्लादेश- चैनल 9, बीटीवी, गाजी टीवी

श्रीलंका- एसएलआरसी (चैनल आई)

एशियाई देशों में- एरियाना टीवी, स्टार स्पोर्ट्स

कैरीबियाई देशों में- ईएसपीएन

यूरोप में- युप्प टीवी

दक्षिण अफ्रीका में- सुपर स्पोर्ट्स 

युनाइटेड किंगडम- स्काय स्पोर्ट्स, बीबीसी

यूएसए- विलो टीवी, ईएसपीएन 3

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार, नाओ टीवी, सुपर स्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन, रैबिटहोल पर देख सकते हैं।

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड क्या है?

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड इस प्रकार है-

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुनधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूरा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव।

पाकिस्तान टीम: नाहिदा खान, आयेशा जाफर, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मरूफ, जावेरिया खान, निदा डार, आलिया रियाज, सना मीर, नशरा संधू, सिदरा नवाज, अनम आमीन, ऐमान अनवेर, सिदरा आमीन, नटालिया परवेज, डायना बेग, मुनीबा अली।

Latest Cricket News