ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ स्टीव वॉ के पुत्र ऑस्टिन वॉ का अंडर 19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयन किया गया है. ऑस्टिन ऑलराउंडर हैं. आपको बता दें कि स्टीव वॉ के अलावा उनके भाई मार्क वॉ भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. उनके तीसरे भाई डैनियल वॉ भी फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.
ऑस्टेरेलिया की अंडर-19 विश्व कप टीम की कप्तानी जैसन सांघा करेंगे. टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जैम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को भी चुना गया है. वह टीम के उप-कप्तान भी हैं.
2016 में ऑस्टिन वॉ ने अंडर-17 नैशनल चैंपियनशिप में नाबाद शतक लगाया था और इस साल भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंडर-19 वनडे सिरीज़ में देश का प्रतिनिधित्व किया था.
ग़ौरतलब है कि सांघा ने इसी साल ऐशेज के पहले टूर मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 133 रन बनाए थे. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं. इसी तरह ऑलराउंडर सदरलैंड पहले फ़ुटबॉल खेला करते थे लेकिन जुलाई में ही उन्होंने विक्टोरिया के साथ अनुबंध किया.
U-19 World Cup न्यूज़ीलैंड में 13 जनवरी से 3 फ़रवरी के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है. उसका पहला मैच इंडिया से है.
Latest Cricket News