A
Hindi News खेल क्रिकेट इस दशक के बाद अगले दशक के भी बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

इस दशक के बाद अगले दशक के भी बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने हाल ही में इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना है। स्मिथ ने इस पर सभी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि वह शुक्रवार से शुरू हुई अगली दशक के लिए तैयार हैं।

Steve Smith- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने हाल ही में इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना है। स्मिथ ने इस पर सभी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि वह शुक्रवार से शुरू हुई अगली दशक के लिए तैयार हैं।

स्मिथ ने ट्वीट किया, "दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर खुशी महसूस कर रहा हूं। जिन लोगों ने अभी तक मेरे करियर में मेरा साथ दिया उनका शुक्रिया। मुझे काफी मजा आया, मैंने काफी चुनौतियां स्वीकार कीं, काफी कुछ सीखा और अब मैं अगले दशक का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।"

ये भी पढ़ें - बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

स्मिथ ने 2011 से 2020 तक आस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान स्मिथ ने 69 टेस्ट मैचों में 65.79 की औसत से 7,040 रन बनाए। जिसमें 26 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद आसिफ ने बताया पाकिस्तानी टीम का काला सच, अपनी ही टीम के खिलाफ उगला जहर

इस दशक में स्मिथ के प्रदर्शन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 2013, 2015, 2017 एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन रहा।

Latest Cricket News