ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई फैंस टीम की हार से निराश नजर आ रहे थे लेकिन तभी एक ऐसी खबर आई जिसने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को खुश होने का मौका दे दिया। जी हां, दरअसल, एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ ने सदरलैंड की तरफ से टी20 मैच में गजब का प्रदर्शन किया। स्मिथ ने ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल की पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने एम एस धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला।
Highlights
- स्टीव स्मिथ ने घरेलू टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
- स्टीव स्मिथ फिलहाल एक साल का बैन झेल रहे हैं
- ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में बुरी तरह से हार मिली
सदरलैंड की तरफ से खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2 विकेट हासिल किए और इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेल डाली।
अपनी पारी में स्मिथ ने कई आकर्षक शॉट खेले और इस दौरान उनके बल्ले से धोनी के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट भी निकला। स्मिथ ने दिखाया कि वो भले ही राष्ट्रीय टीम में बैन की वजह से ना खेल रहे हों लेकिन वो विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और रन बनाना भूले नहीं हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह हरा दिया और मुकाबले 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद फैंस स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी की मांग कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस जीत के बाद सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
Latest Cricket News