A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ, जताई यह इच्छा

ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनने को तैयार हैं स्टीव स्मिथ, जताई यह इच्छा

स्मिथ को 2018 में साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का बैन झेलना पड़ा था। इस कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। 

Steve Smith, captain of Australian team, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Steve Smith

स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे। स्मिथ को 2018 में साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का बैन झेलना पड़ा था। इस कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। 

स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- WI vs SL, 2nd Test Day 2 : ब्रेथवेट के नाबाद 99 रनों की पारी से श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज

गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गयी। स्मिथ ने बैन समाप्त होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और यह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी। ’’ स्मिथ ने कहा कि यह विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वह इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे। 

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा। मैंने पिछले कुछ सालों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के रूप में अधिक परिपक्व हुआ हूं। ’’ 

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो उसे संभालने के लिये बेहतर स्थिति में रहूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और फिंची (वनडे कप्तान आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं। ’’ 

Latest Cricket News