नई दिल्ली: शाहरूख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की तिकड़ी ने इस बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में एक और टीम को खरीद लिया है। ऑटोमोबाईल कंपनी हीरो के बैनर तले होने वाली इस टी-20 सीरीज में यह तिकड़ी त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम की मालिक होगी। गौरतलब है कि इस तिकड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को खरीदा था। आईपीएल में दो बार खिताब हासिल कर चुकी इस टीम के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि उसने अब अपने कदम कैरेबियाई धरती की तरफ बढ़ा दिए हैं।
संख्या के लिहाज से त्रिनिदाद एंड टोबागो में भारतीय मूल के लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। जिस तरह से केकेआर टीम को लोकप्रिय बनाने के लिए शाहरूख खान का शानदार इस्तेमाल किया गया था उसी तरह अब वेस्ट-इंडीज में भी त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम को लोकप्रिय बनाने के लिए शाहरूख का इस्तेमाल किए जाने की योजना है।
आपको बता दें कि सिर्फ शाहरुख ही नहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता मार्क वेलबर्ग और जेरार्ड बटलर जैसे नाम भी टीम मालिकों की सूची में शामिल हैं। त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम की कमान ड्वेन ब्रावो के हाथों में होगी जो कि आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं।
कौन कौन है त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम में- ड्वेन ब्रावो, जैक्स कैलिस, डेरेन ब्रावो, जोहान बोथा, कामरान अकमल और केवोन कूपर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
Latest Cricket News