A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान बने अनुभवी लसिथ मलिंगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान बने अनुभवी लसिथ मलिंगा

श्रीलंका ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और आल राउंडर तिसारा परेरा को टीम में शामिल नहीं किया है। 

Lasith Malinga, Srilankan Bowler- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lasith Malinga, Srilankan Bowler

कोलंबो। आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद से वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब एक सितंबर से टी20 क्रिकेट में टीम की कमान संभालेंगे.

जी हाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 श्रृंखला में लसिथ मलिंगा श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे। श्रीलंका बोर्ड ने यह कदम अगले साल 2020 में टी20 विश्वकप को देखते हुए उठाया है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहें है कि शायद 35 साल के होक हुके मलिंगा अगले साल टी20 विश्वकप खेलकर क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दे।  

वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और आल राउंडर तिसारा परेरा को टीम में शामिल नहीं किया है। 

निरोशन डिकवेला को 15 सदस्यीय टीम में उप कप्तान चुना गया। 

टीम इस प्रकार है: लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, अविष्का फर्नांडो, कुसाल परेरा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिंडु हसारंगा, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, इसुरू उदाना, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा और लाहिरू मदुशनाका।

Latest Cricket News