भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच की लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग और सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटर्वक के साथ सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं। वहीं मैच से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए आप इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग के साथ भी बने रह सकते हैं। मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा, वहीं टॉस 7.30 बजे होगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में मेजबानों को 2-1 से धूल चटाई थी। भारत के पास सीरीज में क्लीन स्विप करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन कप्तान शिखर धवन ने आखिरी मुकाबले में 5 डेब्यूटन समेत 6 बदलाव किए। टीम में अनुभव की कमी होने के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, नीतिश राणा और चेतिन सकारिया को मौका मिला था। कप्तान शिखर धवन ने टी20 सीरीज से पहले ऐलान कर दिया है कि उनकी नजरें सीरीज जीतने पर है और वह पहले दो टी20 मुकाबलों में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। अगर भारत पहले दो टी20 मुकाबले जीतती है तो वह तीसरे टी20 में बदलाव के बारे में सोचेंगे। ऐसे में उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है और वरुण चक्रवर्ती को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मुकाबला 25 जुलाई को शाम 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.30 बजे होगा।।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर लाइव सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटर्वक पर देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और सोनी लिव के साथ जियो टीवी पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News