A
Hindi News खेल क्रिकेट अगले साल जनवरी में भारत के साथ तीन टी20 मैच खेलेगा श्रीलंका, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

अगले साल जनवरी में भारत के साथ तीन टी20 मैच खेलेगा श्रीलंका, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा व आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

अगले साल जनवरी में भारत के साथ तीन टी20 मैच खेलेगी श्रीलंका, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल- India TV Hindi Image Source : AP अगले साल जनवरी में भारत के साथ तीन टी20 मैच खेलेगी श्रीलंका, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल

श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल (2020) जनवरी में भारत दौरा करेगी जहां वह भारतीय टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। बीसीसीआई के मुताबिक, श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 

बता दें कि पहले श्रीलंका की जगह इसी दौरान जिम्बाब्वे की टीम भारत का दौरा करने वाली थी लेकिन आईसीसी ने जिम्बाब्वे की टीम को निलंबित कर दिया है जिसके मद्देनजर बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमंत्रित किया है। 

सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा व आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News