गॉल: टेस्ट क्रिकेट में बायें हाथ सबसे सफल स्पिनर श्रीलंका के रंगना हेराथ ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो रूट (35) को आउट कर इस मैदान पर 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हेराथ का यह आखिरी टेस्ट मैच है और उनसे पहले एक मैदान पर 100 विकेट लेने का कारनामा सिर्फ हमवतन मुथैया मुरलीधरन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसरन ही कर पाये है। मुरलीधरन ने गॉल, कैंडी और एसएससी कोलंबो में विकेटो का सैकड़ा पूरा किया था जबकि एंडरसन ने लॉर्डस के मैदान पर यह कीर्तिमान स्थापित किया ।
हेराथ के नाम इस मैच से पहले 92 टेस्ट में 430 विकेट है। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। दिग्गज एलिस्टेयर कुक की जगह टीम में शामिल हुए रोरी बर्न्स (09) सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। लकमल ने अगली गेंद पर ही मोइन अली को बोल्ड कर दिया। 12 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रूट ने कीटोन जेनिंग्स (46) के साथ 62 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को हेराथ ने रूट को बोल्ड कर तोड़ा।
रूट के पवेलियन जाने के बाद दिलरूवान परेरा ने कीटोन जेनिंग्स और बेन स्टोक्स (07) का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। लंच के समय टीम 113 पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
Latest Cricket News