A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका में 10 दिन के लिए इमरजेंसी, रद्द हो सकता है आज होने वाला भारत-श्रीलंका टी20 मैच

श्रीलंका में 10 दिन के लिए इमरजेंसी, रद्द हो सकता है आज होने वाला भारत-श्रीलंका टी20 मैच

श्रीलंका में दो समूहों के बीच लगातार हिंसा के बाद 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है।

भारत-श्रीलंका- India TV Hindi भारत-श्रीलंका

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली निदहास ट्रॉफी पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत को आज इस ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में शाम 7 बजे से कोलंबो में भिड़ना है लेकिन श्रीलंका में 10 दिन का आपातकाल लग चुका है। जिसका खतरा मैच पर भी मंडरा रहा है। 

श्रीलंका में दो समूहों के बीच लगातार हिंसा के बाद 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है। बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव के चलते श्रीलंका के हालात काफी बिगड़ गये थे। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि एक कैबिनेट नोट के बाद आपातकाल लगाने की घोषणा की गयी।

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम मैच खेलने के लिए कोलंबो में ही है। इस बीच त्रिपक्षीय श्रृंखला खेलने आये खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की युवा टीम आज ट्राईएंगुलर सीरीज निधास टी20 कप के शुरूआती मैच में श्रीलंका से भिड़ना है। बांग्लादेश इस सीरीज में तीसरी टीम है। 

Latest Cricket News