वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच तब विवादों में आ गया जब अंपायरों ने गेंद को बदलने का फैसला किया तो मेहमान टीम श्रीलंका ने मैदान में उतरने से ही इनकार कर दिया। अंपायरों की गेंद बदलने की मांग से नाराज श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। अंपायर अलीम डार और इयान गुड ने खेल शुरू होने से पहले गेंद बदलने के निर्देश दिए क्योंकि वो गेंद की स्थिति से संतुष्ट नहीं थे जिसका उपयोग दूसरे दिन के खेल के आखिर में किया गया था।
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के 253 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम ने अंपायरों के फैसले का विरोध किया और इसलिए मैदान पर उतरने से इनकार किया। अंपायरों, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंदीमल के बीच चर्चा की। हालांकि बाद में श्रीलंका पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई और गेंद को भी बदल दिया गया।
आखिर में श्रीलंका की टीम मैदान में उतरने को राजी हो गई। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 253 रनों पर समेट दिया था और इसके बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी। टीम पहला टेस्ट जीत चुकी है और वेस्टइंडीज का इरादा इस मैच को जीतकर लगातार दूसरा मैच जीतने का होगा।
Latest Cricket News