श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री महिन्दानंद अल्थगामगे ने हाल ही में देश की क्रिकेट टीम के ऊपर विश्व कप 2011 फाइनल मैच को फिक्स करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब श्रीलंका पुलिस ने टीम के पूर्व खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा से पूछताछ की है।
डि सिल्वा विश्व कप 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के रिपोर्ट के मुताबित डि सिल्वा से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की है।
श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री ने इससे पहले यह आरोप लगाया था कि विश्व कप फाइनल में उनकी टीम भारत से जानबूझ कर हारी थी। उन्होंने कहा था कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने देश को बेच दिया।
पूर्व खेलमंत्री ने विश्व कप 2011 में टीम के सीनियर सदस्य कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने पर भी फिक्सिंग का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खिलाफ सबूत की मांग की तो खेलमंत्री इससे पीछे हट गए और कहा कि उन्हें बस इन दोनों पर संदेह है।
आपको बता दें कि अरविंद डि सिल्वा श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं।उन्होंने साल 1996 विश्व कप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
इसके पुलिस के सूत्रों के मुताबिक डि सिल्वा के बाद विश्व 2011 में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने वाले उपुल थरंगा से अब पूछताछ की जाएगी।
Latest Cricket News