श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों को बायो बबल के नियमों का उल्लंघन करने के लिए सोमवार को सस्पेंड कर दिया था। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा था और अब उनका घर जाने को कह दिया गया है। उनका टीम होटल के बाहर जाने का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद उनको सस्पेंड किया गया।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उपकप्तान कुसल मेंडिस, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलिका तत्काल प्रभाव से श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे. बोर्ड का ये भी कहना है कि खिलाड़ी तब तक के लिए सस्पेंड रहेंगे जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती।
अब ये भी रिपोर्ट आ रही है कि ये तीनों खिलाड़ी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा कर के उन्होंने फैंस और अधिकारियों को निराश किया है और उनका एक लंबा बैन झेलना पड़ सकता है। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लग सकता है।
खेल रत्न पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने दिया मिताली राज और रविचंद्रन अश्विन का नाम
श्रीलंका के खेल मंत्री नमल राजपकसा ने पहले ही इस वाक्या पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलिका डरहम में होटल के बाहर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे।
Latest Cricket News