नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में जैव सुरक्षित व्यवस्थाओं से चिंतित श्रीलंका इस देश के अपने आगामी दौरे को रद्द करने पर विचार कर रहा है। श्रीलंका को इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच खेलने थे लेकिन कोविड-19 मामलों के पाये जाने के कारण इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला रद्द होने के बाद वह इस पर पुनर्विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अगले साल जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘श्रीलंका क्रिकेट दौरा रद्द करने या फिर दक्षिण अफ्रीका जाने के बजाय उसकी मेजबानी करने की पेशकश करने पर विचार कर रहा है।’’
इसमें कहा गया है,‘‘इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने के कारण श्रीलंका क्रिकेट सुरक्षा को लेकर चिंतित है।’’
ये भी पढ़ें - पार्थिव पटेल को उनके शानदार करियर की बधाई देते हुए सौरव गांगुली ने कही ये बात
श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 10 दिन के अंदर इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों के लिये मेजबानी करनी है और वे अपनी घरेलू श्रृंखला को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।
Latest Cricket News