SLvIND: भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच के लिए श्रीलंका टीम में 7 नये चेहरे
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 सितंबर को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में 7 बदलाव किए हैं।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 सितंबर को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में 7 बदलाव किए हैं। श्रीलंका ने हालंकि टी-20 सिरीज़ के लिए 15 अगस्त को ही टीम की घोषणा कर दी थी लेकिन 5 मैचों की वनडे सिरीज़ में सफ़ाए के बाद टीम मैनेजमेंट ने दोबारा नयी टीम बनाई है जिसमें काफी सारे नए चेहरे हैं।
उपुल थरंगा, मिलिंदा सिरिवरदेना, थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, वनिंदु हसरंगा और अकीला धनंजय ने जहां अपनी जगह बरक़रार रखी वहीं 7 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इन सात नए खिलाड़ियों में लेग स्पिनर जेफ़री वांदरसे, ऑलराउंडर दसुन शनाका, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना प्रमुख हैं। जबकि सीक्कुगे प्रसन्ना, वनिंदु हसरंगा और विकुम संजया को भी टीम में जगह मिली है।
कुसल मेंडिस को आराम दिया गया है, वहीं तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले चमारा कापूगेदरा चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हे भी एकमात्र टी-20 मैच से बाहर रखा गया है। जबकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर लक्षन संदाकन को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
श्रीलंकाई टीम भले ही भारत से टेस्ट और वनडे सिरीज़ बुरी तरह हार गई हो लेकिन टी-20 में उसका रिकॉर्ड इस साल काफी अच्छा रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सिरीज़ जीती थी। उसने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज बराबर की थी।
कल बुधवार को भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा।
उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दसुन शनाका, मिलिंदा सिरिवरदेना, वनिंदु हसरंगा, अकीला धनंजय, जेफ़री वांदरसे, इसुरु उदाना, सीक्कुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और विकुम संजया