श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और उसे तुरंत प्रभाव से क्वारंटीन में रखा गया है। एसएलसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एसएलसी ने कर्मचारी के सीधे संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को तुरंत पृथक करने के कदम उठाए हैं और उनका पीसीआर परीक्षण भी किया गया।
एसएलसी ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘कर्मचारियों का एंटीजेन परीक्षण भी हुआ और नतीजे नेगेटिव आए हैं।’’
यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव
शनिवार को हुए पीसीआर टेस्ट में संक्रमित कर्मचारी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट अपनी सामान्य संचालन प्रक्रिया जारी रखेगा और अधिकतर जरूरी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के कारण जिम्बाब्वे ने सभी क्रिकेट गतिविधियों को टाला
एसएलसी ने बताया कि बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। श्रीलंकाई टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है।
मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुई है।
Latest Cricket News